दवाई Rabeprazole Uses in Hindi, उपयोग और दुष्प्रभाव

Share This Post

Rabeprazole Uses in Hindi: रैबेप्राजोल प्रोटोन पंप इन्हीबिटर श्रेणी की दवाई है, जिनका उपयोग गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज और अलसर के साथ- साथ पेट और आंतो में एसिड का नियंत्रण करने के लिए डॉक्टर के द्वारा पर्ची में लिखी जाने वाली दवाई है।

राबेप्राज़ोल दवाई का खुराक केवल डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित उपयोग करना चाहिए, क्यों की ज्यादा मात्रा में राबेप्राज़ोल दवाई का उपयोग करने से गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उस वजसे राबेप्राज़ोल दवाई के दुष्प्रभाव और परस्पर क्रियाओ को ध्यान में रखे राबेप्राज़ोल दवाई का उपयोग करना चाहिए।

Rabeprazole खुराक (Doses)

  • Rabeprazole Tablet
  • Rabeprazole Capsuls
  • Rabeprazole Injection
  • Rabeprazole Sachet

Rabeprazole की कार्य करने की विधि (Mechanism of Action)

रैबेप्राजोल प्रोटोन पंप हिनहिबीटर PPI श्रेणी की दवाई है। प्रोटोन पंप हमारे शरीर में होता है जिस वजसे एसिड का स्त्राव बढ़ जाता है जिस कारन हमें पेट में जलन और खट्टे डकार जैसी समस्या का समाना करना पड़ता है, मगर रैबेप्राजोल प्रोटोन पंप को अवरोधित करती है, जिसके कारन एसिड के स्त्राव का नियंत्रण होता है।

Rabeprazole Uses in Hindi उपयोग

रैबेप्राजोल मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा GERD गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में इस्तेमाल में लिया जाता है। क्यों की कई बार ज्यादा मात्रा में एसिड का स्त्राव बढ़ने की वजसे पेट में जलन और खट्टे डकार की समस्या बढ़ जाती है । ऐसे समस्या से निपट ने के लिए रैबेप्राजोल का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा सूचित किया जाता है।

रैबेप्राजोल का इस्तेमाल अलसर में भी किया जाता है। क्यों की कई बार जयादा एसिड की मात्रा बढ़ जाने की वजसे पेट और आंतो में अलसर हो जाता है। ऐसे समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर जाँच कर के पेट और आंतो के अलसर को ठीक करने के लिए रैबेप्राजोल का इस्तेमाल करने के लिए सूचित करते है।

Rabeprazole दवाई के दुष्प्रभाव (Side Effects)

रैबेप्राजोल दवाई का उपयोग सही मात्रा और डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित न लिया जाये तो रैबेप्राजोल दवाई के कई दुष्प्रभाव और स्वास्थ्य समस्या हो ने की समस्याए होने का खतरा बढ़ जाता है, उस वजसे सही मात्रा में उपयोग करे।

सामान्य दुष्प्रभाव

  • सिरदर्द
  • दस्त
  • उलटी
  • पेट दर्द
  • कब्ज की समस्या
  • गैस की समस्या

गंभीर दुष्प्रभाव

  • त्वचा में खुजली जलन
  • हड्डियाँ कमजोर होने की समस्या
  • मैग्नीशियम की कमी
  • लिवर की समस्या
  • किडनी की समस्या

Rabeprazole दवाई का कैसे उपयोग करे

रैबेप्राजोल का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और सूचन से किया जाता है। अन्यथा आपको कई गंभीर दुष्प्रभाव दिख सकते है। रैबेप्राजोल का सेवन खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद सुबह और शाम को डॉक्टर के दवरा सूचित किया जाता है।

रैबेप्राजोल दवाई की सावधानियां (Precautions)

रैबेप्राजोल का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह और सूचन बेहद जरुरी है। अन्यथा आपको कई दुष्प्रभाव का सामना करना पेड़ सकता है। अगर आप पहले से अन्य दवाई का सेवन कर रहै हो तो आपको डॉक्टर को बता न चाहिए जिसे आपको अन्य कोई समस्या न हो।

अगर आपको रैबेप्राजोल का सेवन करते वक कोई भी दुष्प्रभाव दिखे तो आपको तुरंत रैबेप्राजोल का सेवन बंध कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए जिनका ध्यान रखना बेहद जरुरी है।

Rabeprazole को कैसे सुरक्षित रखे (Storage Conditions)

रैबेप्राजोल को हमेंशा बचो और पालतू जानवर की पहुंच से दूर रखना चाहिए, उसके आलावा रैबेप्राजोल को धुप से दूर और जायदा गीली जगह पर नहीं रखना चाहिए।उसके आलावा रैबेप्राजोल का भण्डारण करने के लिए डॉक्टर की सही सलाह और सूचन का पालन करे।

अंतिम विचार (Conclusion)

जैसे हमने आगे देखा Rabeprazole Uses in Hindi की पूरी जानकारी, तो रैबेप्राजोल का इस्तेमाल एसिडिटी और अलसर जैसी समस्या में इस्तेमाल में लिया जाता है। मगर इसका सही मात्रा और डॉक्टर की सलाह और सूचन से किया जाये तब। जिस वजसे रैबेप्राजोल का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित ही करना चाहिए।

Disclaimer: यहाँ पर दी गई माहिती रिसर्च के आधारित है, और इसका इस्तमाल केवल अभ्यास के लिए है। कृपया किसी भी दवाई का इस्तमाल कर ने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर से लिए। कोई भी समस्या के लिए हमारी वेबसाइट www.masterofmedicines.com जिम्मेदार नहीं है।

और भी पढ़े

FAQ

  1. रेबेप्राजोल का सेवन कब करना चाहिए?

    रेबेप्राजोल का सेवन मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा सुबह नास्ता करने के बाद या तो नास्ता करने से पहले और, रात को खाना खाने से पहले या तो खाना खाने के बाद सेवन करने के लिए सूचित किया जाता है।

  2. क्या मैं भोजन के बाद रैबेप्राजोल ले सकता हूँ?

    कई बार देखा गया है की डॉक्टर के द्वारा Rabeprazole को भोजन के बाद लेने के लिए सूचित करते है, मगर केवल यह डॉक्टर की जाँच पर निर्भर करता है। उस वजसे आप Rabeprazole का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह और सूचन जरूर से लीजिये।

  3. रैबेप्राजोल गोली का उपयोग क्या है?

    Rabeprazole मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा GERD गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में इस्तेमाल में लिया जाता है। क्यों की कई बार ज्यादा मात्रा में एसिड का स्त्राव बढ़ ने की वजसे पेट में जलन और खट्टे डकार की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे समस्या से निपट ने के लिए Rabeprazole का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा सूचित किया जाता है।

  4. क्या या रैबेप्राजोल लिवर के लिए सुरक्षित है?

    सामान्य रूप से रैबेप्राजोल अगर डॉक्टर की सलाह और सूचन के मुताबिक न लिया जाये और लम्बे समय तक रैबेप्राजोल का सेवन किया जाये तो यह लिवर के लिए सुरक्षित नहीं है। जिनका ध्यान रखना बेहद जरुरी है।


Share This Post

Leave a Comment