दवाइयां खरीदना हमारे स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है, उस वजस से आज हम मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें की जानकारी प्रदान करने वाले है, क्यों की बिना जानकारी के दवाई खरीदना स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते वक्त कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है, जिसे आप दवाई की सही जानकारी और कुछ निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखते हुये दवाई की सही जानकारी के साथ मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद सके तो आएं देखते है मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें
मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें
यहाँ पर हमने मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें और उसके आला खरीद ने के बाद क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए यह सब जानकारी हमने यहाँ पर प्रदान की है जिसे आपको दवा खरीदते वक्त या खरीद ने के बाद क्या करे यह जानकारी सरल भाषा में मिल सके, तो आये विस्तृत में देखते हैं।
डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवा न खरीदे
हर इंसान को दवाई केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधारित दवा खरीदनी चाहिए जिसे आपको अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े क्यों की डॉक्टर हमेशा इंसान की सही जाँच करने के बाद दवाई लिखते है जिसे मरीज को सही बीमारी को ठीक करने में मदद मिले और अगर आपको अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या होती है दवा के कारण तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हो इस वजह से हमेशा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधारित दवाई ख़रीदे।
दवा की अंतिम तिथि की जाँच करे
दवा की अंतिम तिथि की जाँच करना फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी होती है फिर भी आपको दवाई खरीदने से पहले दवाई की अंतिम तिथि आवश्यक जाँच करना चाहिए, क्यों की दवा की तिथि ख़त्म होने के बाद अगर दवा का उपयोग किया जाये तो इनका बुरा प्रभाव दिखने की समस्या हो सकती है। उस वजह से हमेशा दवाई खरीद ने से पहले दवाई की अंतिम तिथि जरूर से चेक कीजिएं।
ब्रांडेड और जेनेरिक दवा की तुलना करे
ब्रांडेड दवाइयाँ महंगी होती है जेनेरिक दवाइयाँ की तुलना और दोनों का प्रभाव एक जैसा होता है, उस वजह से आपको देखना है की आपके लिए कौनसी दवा ठीक है। क्यों की दोनों दवाई की प्रभावशीलता और गुणवत्ता एक सामान होती फर्क सिर्फ कीमत और पैकिंग का होता है, और इस मामले में आप फार्मासिस्ट या डॉक्टर की मदद ले सकते हो।
पढ़े: Generic And Branded Medicine in Hindi
पैकेजिंग और सील की जाँच करे
मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते वक्त आपको ध्यान रखना है की दवा कही से टूटू हुवी न हो उसके अलावा दवा का पैकिंग सही हो कई बार सिरप जैसी दवाओं के सील सही नहीं होते है, अगर आपको दवाई खरीदते वक्त ऐसा कुश लगे तो तुरंत आप मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट से बात करे जिसे आपको सही पैकिंग वाली दवा मिल सके।
दवा की जानकारी पढ़े
मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते वक्त आपको दवाई की संपूर्ण जानकारी मालूम करनी है जैसी की उसकी कीमत, दवाई की अंतिम तिथि के अलावा दवा का क्या उपयोग है, और दवा को कैसे उपयोग करना है और दवा पर लिखी संपूर्ण जानकारी आपको पढ़नी है, जिसे आप दवा का सही उपयोग और सही दवाई को खरीद सके।
प्रेस्क्रिप्शन को संभाल के रखे
डॉक्टर के द्वारा दिया हुवा प्रेस्क्रिप्शन को संभाल के रखना है क्यों की यह आपको दूसरी वार दवाई खरीद ने में मदद करता है, उसके अलावा यह आपको दूसरी बार डॉक्टर को देखने में मदद करता है जिसे डॉक्टर को आसानी से मालूम हो सके की पिछली बार कौनसी दवाई लिखी हुवी थी उस लिए आपको डॉक्टर के द्वारा दिया हुवा प्रेस्क्रिप्शन को संभाल के रखना है।
फार्मासिस्ट से दवा की संपूर्ण जानकारी ले
जभी आप मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते तब आपको दवा की संपूर्ण जानकारी फार्मासिस्ट से लेनी है, दवा का उपयोग कैसे करना है दवा पर आपको दवाई कैसे लेनी है ऐसे लेबल को लगवाना है, और आपको दवा की संपूर्ण जानकारी लेनी है। फार्मासिस्ट से दवा की संपूर्ण जानकारी लेना मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें में महत्वपूर्ण है।
दवा खरीद ने के बाद रसीद जरूर से लें
जभी आप दवाई मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदते है तो आपको दवा खरीद ने के बाद उसका रसीद यानि बिल जरूर से लेना है, जिसे आपको कब दवाई खरीदी थी और कौनसी दवाई खरीदी थी और उनकी कीमत क्या थी वो सब कुछ आपको बाद में मालूम हो सके और रसीद लेना आपके लिए बाद में सुरक्षित है, क्यों की कई बार दवाई के कारण कुछ बुरा प्रभाव दीखता है
तो डॉक्टर को आसानी से मालूम हो सके की अपने कौनसी दवाई ली थी, दवा खरीद ने के बाद रसीद लेना मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें में महत्वपूर्ण है।
फर्जी दवाओं से बचे
कई बार बाजार में फर्जी दवा बिकती है, जब भी आप दवाई ख़रीदे तो उनकी कंपनी क्या है बेच नंबर क्या है वो सब कुछ जाँच करने के बाद आपको दवाई खरीदने की रसीद जरूर से लेनी है जिसे आपको अन्य समस्या का समान करना पड़े, अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आपको इसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य विभाग में कर सकते हो।
OTC जवाओ का सही उपयोग करे
ओवर ध काउंटर दवाइयां उन्हें कहा जाता है, जिन दाव को आप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना खरीद सकते है, मगर इनका उपयोग सही जानकारी हो तब करना चाहिए, अगर आपको मालूम न हो की कौनसी देवी किस समस्या का इलाज करने के लिए उपयोग में ली जाती है तो आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाके फार्मासिस्ट से पूछने के बाद आपको दवाई का उपयोग करना है।
दवा का भंडारण का पालन करे
हर दवाई को सुरक्षित भंडारण करना बेहद जरुरी होता है, कई दवाओं को फ्रिज में रखने की जरुरत होती है और कई दवाओं को कमरे के तापमान पर रखना होता है, उस वजह से आप जभी कोई दवाई ख़रीदे तो आपको उस दवा का कैसे भंडारण करना है उनकी सही जानकारी फार्मासिस्ट से लीजिये जिसे दवा की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बनी रहे।
एंटीबायोटिक का दूर उपयोग न करे
एंटीबायोटिक दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और सुचना के आधारित करना चाहिए उसके अलावा एंटीबायोटिक दवा को केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधारित ही खरीदना चाहिए क्यों की एंटीबायोटिक दवा का सही उपयोग न किया जाये तो इनका बुरा प्रभाव दिख सकता है।
जब भी आपको डॉक्टर एंटीबायोटिक लिखे तब आपको तय किया हुवा कोर्स और खुराक लेना है। यह बात मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें में महत्वपूर्ण है, जिसे आपको अन्य स्वास्थ्य समस्या या अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े
दवा के साइड इफ़ेक्ट पर विशेष ध्यान दें
जभी आप दवाई मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदते है तब विशेष रूप से आपको उन दवाई के बुरे प्रभाव क्या है वह सब कुछ मालूम करना है, और दवा का सही उपयोग करने का तरीका और खुराक लेने का तरीका यह सब कुछ आपको डॉक्टर और फार्मासिस्ट से जरूर से मालूम करना चाहिए जिसे आपको अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े
बच्चो के लिए विशेष ध्यान दें
अगर आप बच्चो के लिए दवाई खरीद रहे है तो आपको डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाई नहीं खरीदनी है, डॉक्टर से बच्चो की सही जाँच करवाने के बाद दवाई का खुराक क्या है, दवाई को कैसे बच्चो को देना है वो सबकुछ जानकारी आपको जरूर से मालूम करनी है उसके बाद ही बच्चो को दवाई देना चाहिए जिसे बच्चो को अन्य स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े
निष्कर्ष
जैसे की हमने देखा मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें को ध्यान में रखना बेहद जरुरी होता है, इस पोस्ट में हमने दवाई खरीदने से पहले ध्यान में रखने वाली बातो की जानकारी प्रदान की है जिसे आपको कई तरह से फायदे हो सकते है, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने परिवार के सदस्य और अपने दोस्तो को शेयर करे जिसे उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके।
अस्वीकरण
यहाँ पर दी गई जानकारी अनुसंधान के आधारित है, और इसका उपयोग केवल अभ्यास के लिए है, कृपया किसी भी दवा का उपयोग कर ने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है, कोई भी स्वास्थ्य समस्या के लिए master of medicines जिम्मेदार नहीं है।