Amlodipine 5 mg Tablet Uses in Hindi

Share This Post

Amlodipine 5 mg Tablet Uses in Hindi: अम्लोडिपिन एक कैल्शियम चैनेल ब्लॉकर दवाई है। जिनका उपयोग उच्च रक्तचाप और एजाइना के इलजा के लिए डॉक्टर के द्वारा सूचित किया जाता है।

यहाँ पर हमने आपके लिए Amlodipine 5 mg Tablet Uses in Hindi में और अम्लोदीपिन का इस्तामल क्या होता है। उसके बरमे आपको विस्तृत में बताने वाले है। और इस पोस्ट में आपको अम्लोदीपिन का इस्तेमाल और साथ में अम्लोदीपिन हमारे शरीर में कैसे काम करता है। साथ ही साथ अम्लोदीपिन की साइड इफ़ेक्ट और अम्लोदीपिन के मात्रा के बरमे बताने वाले है।

Amlodipine Dose

अम्लोडिपिन विभिन प्रकार के खुराक होते है। अलग अलग मात्रा (Mg) होती है। वो आपको नीचे बतया हुवा है।

  • Amlodipin 2.5 Mg
  • Amlodipin 5mg
  • Amlodipin 10mg

Amlodipine 5 mg Tablet Use in Hindi

Amlodipine 5 mg ह्दय के कई रोगो के इलाज के लिए इस्तमाल किया जाता आया है। तो आप निचे हम बताने वाले है की Amlodipine 5 mg Tablet Uses in Hindi बताने वाले है।

उच्च रक्तपात

Amlodipine हमारे उच्च रक्ततपात को कम करने में मदद रूप होता है। जिसके करना उच्च रक्तपात कम होने की वजसे हमारे हदय में प्रेसर कम हो जाता है। जिसे हमारे हार्ट का प्रेसर कम हो जाता है। जिसे हाइपर टेंशन जैसी समस्या में हमें निवारण मिलता है। तो मुख्य रूप से Amlodipine 5 mg का इस्तामल हम हाइपर टेंशन में करते है। यह हमारे खून के प्रेसर को कम करने में मदद रूप होता है।

एनजाइना

एनजाइना एक हार्ट की बीमारी है जिसमे हमारे दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पता है। उसके कारण हमें हार्ट की बीमारी एनजाइना हो जाता है। मगर हम Amlodipine 5 mg का इस्तामल करते है तो हमें अम्लोदीपिन हमारे हार्ट को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंछाने में मदद रूप होता है।

कोरोनरी आर्टरी के रोग

कोरोनरी आर्टरी एक हदय का रोग है जिनमे मुख्य रूप से खून के प्रेसर की मात्रा का नियंत्रण असंतुलित हो जाता है। जिसकी वजसे कोरोनरी आर्टरी की समस्या हो जाती है। मगर Amlodipine 5 mg टेबलेट आपको उसे नियंत्रित करने में मदद रूप होती है। उसी कारण के लिए हम अम्लोदीपिन का इस्तामल कोरोनरी आर्टरी के रोग में इस्तामल करते है।

रेनोवास्कुलर ह्यपरटेंशन

जब उच्च रक्तपात हमारे शरीर में बढ़ने के कारण हमारे किडनी की धमनिओ में समस्या हो जाती है उसके कारन हमें रेनोवास्कुलर ह्यपरटेंशन हो जाता है। लकिन Amlodipine 5 mg रेनोवास्कुलर ह्यपरटेंशन को नियंत्रित करने में मदद रूप होता है। यह कारण की वजसे अम्लोदीपिन का एतमाल हम रेनोवास्कुलर ह्यपरटेंशन में करते है।

Amlodipine Mechanisam of Action

अम्लोदीपिन एक कैल्शियम चैनल ब्लोकर दवा है। जो हमारे धमनिओ में कैल्शियम के प्रवाह का नियंत्रण करता है। अम्लोदीपिन लेने से हमारे शरीर के धामियो में कैल्शियम को ब्लॉक करता है जिसके कारन हमारे धामियो में सूजन काम हो जाती है।

और उसके साथ साथ धमनियों में होने वाले उच्च रक्तपात को कम करने में मदद करता है। उसके साथ साथ अम्लोदीपिन हमारे दिल में होने वाले ऑक्सीजन की कमी को दूर करता है। जिसके कारन हमारे दिल को उच्च प्रेसर जैसी समस्या काम हो जाती है।

Amlodipine Side Effect

अगर आप Amlodipine 5 mg का इस्तमाल करते है तो आपको कई तरह के आड़ असर हो सकते है। जिमे कुछ मुख्य आड़ असर आपको हम निचे बताने वाले है। अगर आप को इन में से कोई साइड इफ़ेक्ट दीखते है। तो आप तुरंत अपने डॉक्टर का संपर्क करे। तो ए देखते है अम्लोदीपिन के मुख्य आड़ असर।

सूजन

अगर आप रोजाना अम्लोदीपिन का इस्तामल आप रोजाना करते हो तो आपको कई बार शरीर के कोई भाग में सूजन होने की समय हो सकती है। क्यों की कई अम्लोदीपिन का इस्तामल करने वाले इंसानो को सूजन की समस्या देखि गई है।

सिरदर्द

अम्लोदीपिन हमारे रक्त के प्रेसर के उच्च स्त्राव को काम करने मदद करता है। लकिन कई बार प्रेसर कम हो जाने की वजसे आपको सर में दर्द होने की समस्या हो सकती है। और यह अम्लोदीपिन की मुख्य आड़ असर मणि जाती है क्यों की। कई अम्लोदीपिन की दवाई लेने वाले इंसान में सर में दर्द जैसी समस्या देखि जा सुकि है।

थकान महसूस होना

अम्लोदीपिन का रोजाना इस्तामल करने से कई बार इंसान को थकान महसूस हो सकती है। क्यों की अम्लोदीपिन का इस्तामल करने से आपको यह मुख्य आड़ असर दिखने को मिल सकती है। उसके साथ साथ आपको शरीर में कमजोरी भी महसूस हो सकती है। अम्लोदीपिन का रोजाना इस्तामल करने की वजसे।

दिल की धड़कन में समस्या

अम्लोदीपिन कैल्शियम चैनल ब्लोकर दवा है। जिसके कारन आपको दिल की धड़कन में अनियमिता देखि जा सकती है। कभी आपके दिल की धड़कन तेज हो जाएगी तो कभी आपके दिल की धड़कन कम हो जाएगी। ऐसी समस्या आपको अम्लोदीपिन का इस्तामल करने से हो सकती है।

पेट साफ न होने की समस्या

अम्लोदीपिन का रोजाना इस्तामल करने से पेट साफ न होने की समस्या हो सकती है। उसके साथ साथ आपको पेट में हल्का दर्द के साथ साथ गैस और एसिडिटी की भी समस्या हो सकती है। तो आपको अम्लोदीपन का इस्तामल करते वक्त याद रखना है की। ऐसी समस्या आपको हो सकती है।

शरीर की त्वचामें खुजली

Amlodipine 5mg Tablete अम्लोडिपिन एक कैल्शियम चैनेल ब्लॉकर दवाई है। जिनका उपयोग उच्च रक्तचाप और एजाइना के इलजा के लिए डॉक्टर के द्वारा सूचित किया जाता है।

Amlodipine 5 mg Tablet की परस्पर क्रियाओ

Amlodipin 5 mg एक कैल्शियम चैनेल ब्लॉकर दवाई है। जिनका उपयोग उच्च रक्तचाप और एजाइना के इलजा के लिए डॉक्टर के द्वारा सूचित किया जाता है। मगर कुछ दवाई के साथ अम्लोडिपिन का उपयोग के कारण कुछ परस्पर क्रिया होने की समस्याए बढ़ जाती है। उस वजसे इन परस्पर क्रिया को ध्यान में रखना बेहद जरुरी होता है।

स्टैटिन ग्रूप की दवाई

स्टैटिन ग्रूप की दवाई का उपयोग उच्च कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रण के लिए उपयोग में लिया जाता है, जैसे की सिमवास्टेटिन मगर अम्लोडिपिन और सिमवास्टेटिन दवाई का उपयोग साथ में करने से सिमवास्टेटिन की असर की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण मांसपेशियों में समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

बेटा- ब्लॉकर दवाई

बेटा- ब्लॉकर दवाई का उपयोग उच्च रक्तचाप का नियंत्रण करने के लिए किया जाता है। जिन में शामिल है मेटोप्रोलोल एटेनोलोल बिसोप्रोलोल मगर दोनों दवाई उच्च रक्तचाप के नियंत्रण के लिए होती है जिसके कारन रक्तचाप में गिरावट होने के कारण हाइपोटेंशन होने की समस्याए बढ़ जाती है उस वजसे इन दोनों का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित उपयोग करना चाहिए।

एंटीहाइपरटेंसिव दवाई

एंटीहाइपरटेंसिव दवाई का उपयोग उच्च रक्तचाप का नियंत्रण के लिए किया जाता है, मगर समस्याए का साथ में उपयोग करने की वजसे रक्तचाप की गिरावट होने की वजसे चक्कर आना, बेहोशी की समस्या के साथ साथ थकान और कमजोरी की समस्याए हो सकती है। उस वजसे इनका उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित करना चाहिए।

नॉन स्टेरॉइड एंटी इंफ्लेमेटरी दवाई

नॉन स्टेरॉइड एंटी इंफ्लेमेटरी दवाई का उपयोग बदन दर्द, सिरदर्द, और हड्डीओं के दर्द के साथ साथ शरीर दर्द के लिए उपयोग में लिया जाता है, जैसी की इबुप्रोफेन, डिक्लोफेनाक जैसी दवाई। अगर इनका उपयोग समस्याए दवाई के साथ डॉक्टर की सलाह और सूचन के आधारित न किया जाये तो यह रक्तचाप के नियंत्रण में असामान्यता कर सकता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Amlodipine 5 mg Tablet Uses in Hindi में सामज में आया होगा इस पोस्ट में हमने आपको अम्लोदीपिन की सारी माहिती प्रदान की है जिसमे शामिल है। अम्लोदीपिन का इस्तामलकौन से रोग में किया जाता है। उसके साथ साथ अम्लोदीपिन की मात्रा क्या होती है।

और अम्लोदीपिन हमारे शरीर में कैसे काम करता है। उसके बारे में आपको बतया है। अगर आपको हमारी पोस्ट अछि लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर से कीजिये। मिलते है अगली पोस्ट Master of Medicines में।

और भी पढ़े


Share This Post

Leave a Comment